Family ID New Change: हरियाणा में अब कोई भी व्यक्ति अपनी पुरानी पारिवारिक आईडी से अलग नहीं हो पाएगा और ना ही कोई नया फैमिली में ऐड होगा। हरियाणा सरकार की तरफ से फैमिली आईडी में एक बड़ा बदलाव किया गया है, आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। नागरिक संसाधन सूचना विभाग की तरफ से नई पारिवारिक आईडी बनाने पर भी कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कुछ समय के लिए हटाया गया यह बड़ा ऑप्शन
नागरिक संसाधन सूचना विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि केवल आय, जाति और बैंक खातों की जांच की जाएगी। भिवानी जिले में 3 लाख 17000 फैमिली ने परिवार पहचान पत्र बनवाया हुआ है, नए के लिए भी काफी आवेदन मिल रहे हैं परंतु अब इन पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाएगा।जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 महीने के अंदर करीब 1500 से अधिक नई पारिवारिक आईडी बनाने के आवेदन आई है, जो अभी निदेशालय के आदेशों से लंबित पड़े हैं।
होगी बैंक अकाउंट और इनकम की जांच
- फैमिली आईडी के सदस्यों में कोई भी बदलाव नहीं होगा, जिससे की फैमिली आईडी के मेंबर है उनके बैंक खाते और इनकम से जुड़ी हुई जांच की जाएगी, क्योंकि सॉफ्टवेयर मुख्यालय से अपडेट के साथ-साथ फैमिली आईडी डाटा को भी अपडेट करने का काम किया जा रहा है।
- लोगों को पोर्टल पर मेंबर जोड़ने और पुराने सदस्य को हटाने का भी कोई ऑप्शन नहीं मिल पा रहा है, इसी वजह से वह सरल केंद्रों के चक्कर लगा रहे है। जहां से वह नई पारिवारिक आईडी बना सकते है, फिलहाल सॉफ्टवेयर से इस ऑप्शन को हटा दिया गया है।
हर दिन आ रहे विभाग के पास नए मामले
विद्यार्थी अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग में अपनी फैमिली आईडी इनकम और जाति की जांच करवाने के लिए दाखिला प्रक्रिया मे जा रहे है, करीब 25 से अधिक मामले हर दिन विभाग के पास पहुंच रहे हैं। अब अगले आदेश तक फैमिली आईडी में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होगा, अर्थात ना तो कोई मेंबर हटाया जाएगा और ना ही किसी मेंबर को ऐड किया जाएगा। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।