Haryana Winter Holidays New Updates: इन दिनों हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लगातार प्रदेश के कुछ जिलों में जोरदार बारिश भी दर्ज की जा रही है। रात से ही कोहरा शुरू हो जाता है, सुबह भी 11-12 बजे तक कोहरा ही रहता है। इसी बीच कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिसके कारण ठंड ने अपना रूद्र रूप धारण कर लिया है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि हरियाणा में बच्चों की सर्दी की छुट्टियां बढ़ेगी या नहीं।
15 जनवरी तक घोषित शीतकालीन अवकाश
हरियाणा में शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, परंतु ठंड के कहर को देखते हुए जल्द ही हरियाणा सरकार छुट्टियां बढ़ाने पर भी विचार विमर्श कर सकती है। हालांकि, ऑफीशियली इस बारे में कोई भी बड़ी अपडेट जारी नहीं की गई है। छुट्टियों का जो नोटिस जारी किया गया था उसके अनुसार 16 जनवरी को हरियाणा में स्कूल ओपन होंगे।
बढ़ सकती स्कूलों की छुट्टियां
रात्रि और दिन का तापमान लगातार गिर रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बच्चों की सर्दी की छुट्टियां बढ़ सकती है या फिर स्कूलों के समय में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पहले से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाते हुए नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा के स्कूलों के समय में बदलाव कर स्कूल खोल दिए जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है, हालांकि ऑफीशियली अभी कोई भी बड़ी अपडेट शेयर नहीं की गई है।
इस पर भी किया जा रहा विचार विमर्श
हरियाणा प्रदेश में 27 फरवरी से 12वीं व 28 फरवरी से दसवीं की परीक्षा शुरू हो रही है, ऐसी स्थिति में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं को छूट प्रदान की जा सकती है। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं। सर्दी की छुट्टियों के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव कम करने के लिए ही शिक्षा विभाग की तरफ से कई कदम उठाई गए है, जिससे की बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और नियमित रूप से कक्षाएं लगती रहे।