CM Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को CM की तरफ से बड़ा तोहफा दे दिया गया है। रविवार को CM ने प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1533 करोड रुपए के साथ 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफीलिंग के लिए 27 करोड रुपए भी जारी कर दिए हैं। आज की इस खबर में हम आपको इसी योजना के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
जारी हुई लाडली बहना योजना की नई किस्त
लाडली बहना योजना के तहत एक करोड़ 23 लाख महिलाओं को उम्र ज्यादा होने की वजह से अपात्र घोषित भी कर दिया गया है, इसी मौके पर सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि एमपी में पैसा मिलना बंद हो गया है, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस बोलती थी कि चुनाव के बाद पैसा मिलना बंद हो जाएगा, परंतु आज भी लाडली बहनों के खातों में पैसे पहुंच रहे है।
साल 2023 में शुरू हुई योजना
लाडली बहना योजना पिछले शिवराज सिंह चौहान सरकार की तरफ से मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया गया था और उन्हें हजार रुपए देने का फैसला लिया गया था। साल 2023 के रक्षाबंधन पर इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
इस प्रकार चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मेंन पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, अब आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब दूसरे पेज पर पहुंचने के बाद आपको अपना आवेदन नंबर या फिर सदस्य संपर्क क्रमांक इंटर करना है।
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- जैसे ही आपको अपनी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे, आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी।