Haryana Metro New Station List: हरियाणा के पलवल जिले को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है, बता दे कि बल्लभगढ़ के नाहर सिंह स्टेशन से पलवल KMP- KGP इंटरचेंज मेट्रो से जुड़ने वाला है, इस बीच मेट्रो में कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनके बीच की कुल दूरी 30 किलोमीटर होने वाली है। आज हम आपको इसी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
5000 करोड़ से ज्यादा का खर्च
डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला प्रशासन सक्रिय तौर पर बेहतर कनेक्टिविटी की योजना की तैयारी पूरी कर चुका है। इस साल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद मेट्रो परियोजना की तकनीकी और लागत का भी पूरा मूल्यांकन किया जाएगा, उम्मीद की जा रही है कि इस योजना पर 5000 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आने वाला है।
पूरा प्रोजेक्ट
हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिस्टर कॉरपोरेशन की तरफ से डीपीआर बनाकर तकनीकी विवरण, समय सीमा और अनुमानित लागत की रूपरेखा फाइनल करने का कार्य किया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले यह परियोजना पलवल बस स्टैंड तक की ही थी, परंतु अब इसे KMP- KGP इंटरचेंज तक किया जाएगा।
इस प्रकार पूरा होगा कार्य
इसमें बल्लभगढ़ का प्रौद्योगिकी क्षेत्र सेक्टर 58- 59 सीकरी तथा पलवल जिला के सोफ्ता, बघोला, आल्हापुर, दिल्ली गेट, बस स्टैंड, आगरा चौक, ओमेक्स सिटी और अटोहां चौक अंतिम स्टेशन बनाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। मेट्रो आने के बाद पलवल में रियल एस्टेट कारोबार में काफी तेजी देखने को मिलेगी, अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।