BSNL New Cheap Recharge Plan: कुछ समय पहले ही कई टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की गई थी। जिस वजह से जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के कुछ उपभोक्ताओं ने अपने नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिया था। बीएसएनएल हमेशा से ही अपनी यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाने के लिए जानी जाती है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
बीएसएनएल का नया सस्ता रिचार्ज प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से लगभग सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की गई थी। बीएसएनएल के पास 180 दिन यानि की 6 महीने की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान भी मौजूद है, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का सस्ता रिचार्ज प्लान मात्र 897 रुपए में आता है यानी कि यूजर्स को हर महीने इसके लिए के मात्र 150 रुपए ही खर्च करने होंगे। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको देश में फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलने वाला है।
मिलेगी 6 महीने की वैलिडिटी
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आपको इस रिचार्ज प्लान में बिना किसी लिमिट के 90 जीबी डाटा मिलने वाला है। एक बार अगर आप इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा लेते हैं, तो आपको कई दिनों तक रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है। इस प्लान में आपको 6 महीना की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।
बिना रिचार्ज प्लान भी 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा नंबर
TRAI के नियमों के तहत अगर यूजर के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है, तो भी उसका नंबर 90 दिनों तक एक्टिव रहने वाला है। इन दिनों बीएसएनल का यह रिचार्ज प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वह इससे रिचार्ज भी करवा रहे है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को एक सप्ताह यानी कि 7 दिनों का पहला बोनस पीरियड देता है। इसके अलावा, यूजर्स को 165 दिनों का दूसरा बोनस पीरियड भी ऑफर किया जाता है।