WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Haryana Housing Board Flats: हरियाणा के इन शहरों में हाउसिंग बोर्ड बेचेगा नए फ्लैट और प्लॉट, फटाफट देखे लिस्ट

Haryana Housing Board Flats: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है, हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की तरफ से नए साल पर की जाने वाली पहली इन ई- नीलामी के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं। बता दे कि जनवरी 2025 में 9 जनवरी, 23 और 31 तारीख नीलामी के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, दूसरी बार इन नीलामी 10 फरवरी, 20 फरवरी और 28 फरवरी को होगी। आज हम आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।

सुबह 10 बजे से शुरू होगी ई-नीलामी

अगर आप इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो भी कर सकते हैं। बोर्ड के प्रवक्ता की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी 6 दिन ई- नीलामी सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है और आपको ई-नीलामी पोर्टल पर भी इसके बारे में डिटेल से जानकारी मिल जाएगी। बयाना राशि जमा करवाने के लिए भी लास्ट डेट निर्धारित की गई है, यह नीलामी की तिथि से 1 दिन पहले शाम 5 बजे तक करवाई जा सकती है।

इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

  • बोर्ड के प्रवक्ता की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि संपत्ति की बची हुई 75% धनराशि का भुगतान आबटन पत्र जारी होने की तिथि से 100 दिनों के अंदर या 3 वर्ष की छमाही किस्तों द्वारा भुगतान करने का प्रावधान रखा गया है।
  • इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसमें 0172352 20001, 91061 968 64 और 63549-10157 आदि शामिल है। हम जानकारी के लिए बता दे कि जनरल आवास के संपत्तियों की नीलामी सिरसा के 19 Type B मे है।
  • इसी प्रकार व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी सिरसा के सेक्टर 19 में बनी हुई दुकान और बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 की स्कूल की समिति की है।

नीलामी से जुड़े ग्रुप

  1. फतेहाबाद- 4, 7
  2. रोहतक- 37, 36-। व ।।, 35, 26, 28, 27, 34
  3. रतिया- 6 व 7
  4. सिरसा- 21
  5. झज्जर- 7
  6. हिसार- 24, सेक्टर-1, तलवंडी राणा- 1 व 4 (EWS)
  7. टोहाना- 6 और 7

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


exit