DDA Sasta Ghar Housing Scheme: अगर आप भी इन दिनों नया घर लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपके लिए एक शानदार खबर सामने आई है। बता दे कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से सस्ते घर हाउसिंग स्कीम के तहत लाभार्थीयो के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
नया घर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर
DDA की पिछली बोर्ड मीटिंग में भी वी. के सक्सेना ने इस नई स्कीम को मंजूरी प्रदान की थी, अब ऑफिस की तरफ से चीफ सेक्रेटरी को एक जरूरी लेटर लिखा गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि लोगों को 25% डिस्काउंट पर घर मिल सके, इसके लिए स्पेशल कैंप लगाए जाए और लोगों को इस ऑफर के बारे में जानकारी दी जाए। इस स्कीम के जरिए कंस्ट्रक्शन वर्कर, ऑटो टैक्सी ड्राइवर, एक्सेस सर्विसमैन, दिव्यांग, अर्जुन अवार्डी और एससी- एसटी को भी लाभ मिलने वाला है।
इस प्रकार ले पाएंगे लाभ
जानकारी देते हुए बताया गया कि यह स्पेशल कैंप दिल्ली बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड के साथ लगाए जाएंगे। यह कैंप डीएमआरसीएनसीआरटीसी, सीपीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और अन्य लोकेशन पर लगेंगे, जिससे यहां काम करने वाले श्रमिक इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा उन्हें बोर्ड की अन्य स्कीमों का लाभ मिल सकें। इस स्कीम के जरिए वर्कर, लेबर, झुकी में रहने वाले और किराए पर रहने वाले लोगों को घर खरीदने में प्राथमिकता दी जाएगी।
DDA के अधिकारी देंगे डिटेल जानकारी
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इस तरह के स्पेशल कैंप ऑटो टैक्सी ड्राइवर के लिए भी बुराड़ी ट्रांसपोर्ट कार्यालय में लगाने जा रहा है। दिल्ली शेड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एससी एसटी श्रेणी के आवेदकों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाने वाला है, जिससे कि वह घर खरीद सके। सोशल वेलफेयर डिपार्मेंट और एससी- एसटी डिपार्टमेंट की तरफ से कैंप लगाए जाएंगे, हर कैंप साइट पर आपको DDA से संबंधित अधिकारी भी मिल जाएंगे, यह आपको पूरी स्कीम की जानकारी देंगे कि आपको किस प्रकार घर खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा।