Winter Holidays Extended: विद्यार्थी पिछले काफी समय से सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने का इंतजार कर रहे थे, अब उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ गई है। उत्तर बिहार में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है जिस वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी की ओर से स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर
बेगूसराय जिला अधिकारी तुषार सिंगला की तरफ से ठंड को मध्य नजर रखते हुए कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है, इस दौरान स्कूलों में कोई भी एजुकेशनल गतिविधि नहीं होगी। बढ़ती ठंड को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई भी विपरीत प्रभाव न पड़े।
सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू आदेश
बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल की तरफ से देर शाम एक आदेश पत्र जारी किया गया, जिसमें आदेश दिए गए कि यह फैसला चाहे प्राइवेट स्कूल हो या निजी स्कूल सब पर समान रूप से लागू होता है। अगर कोई स्कूल ओपन रहता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
9वीं से 12वीं तक की लगेगी कक्षाए
जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा आठवीं से ऊपर के छात्रों की कक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 3:30 के बीच लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं, यह आदेश 15 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। इस दौरान आदेश मे संशोधन भी किया जा सकता है, अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी सबसे पहले और सही पाना चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।