LPG Gas Cylinder Update: आज की यह खबर एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों को काफी पसंद आने वाली है। जैसा की आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इसी में से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है। इस योजना को खासकर महिलाओं के लिए शुरू किया गया था, साल 2016 में यह योजना शुरू की गई थी। आज की इस खबर में हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध करवाया जा रहा है। वही, हाल ही में सरकार की तरफ से इस योजना को एक नए रूप में भी शुरू किया गया है, जिसका नाम उज्वला योजना 2.0 है। इसमें महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन के साथ-साथ सिलेंडर व चूल्हा भी फ्री दिया जा रहा है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उज्ज्वला योजना के पहले चरण में महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस सिलेंडर व चूल्हा भी मुक्त उपलब्ध करवाया गया था।
इस योजना के प्रथम चरण में कम महिलाओं ने ही इसका लाभ उठाया, ऐसे में अब सरकार की तरफ से उज्वला 2.0 को शुरू कर दिया गया है। इस योजना को महिलाओं का काफी शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है अर्थात बड़ी संख्या में महिलाएं इसका लाभ ले रही है।
इस उद्देश्य से शुरू की गई योजना
केंद्र सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य चूल्हे से होने वाले विपरीत प्रभाव को कम कर महिलाओ व पर्यावरण को स्वस्थ व साफ बनाना था। इस योजना का मुख्यालय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय है, सरकार की तरफ से इस योजना के पहले चरण के दौरान तकरीबन 8 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए थे। मौजूदा समय में इस योजना के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाभ ले चुकी है। अगर आपने अभी तक भी इसके लिए आवेदन नहीं किया है, तो आप तुरंत इसके लिए आवेदन कर सकती है। हम आपको आवेदन प्रक्रिया से भी रूबरू करवाने वाले हैं।
क्या है PM उज्जवला गैस सिलेंडर योजना के लाभ
- इस योजना के जरिए सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है।
- खास बात यह है कि गैस सिलेंडर रिफिल करवाने पर सब्सिडी राशि का लाभ ही महिलाओं को मिल रहा है।
- हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना का लाभ केवल बीपीएल परिवार की महिलाओं को ही दिया जा रहा है। साथ ही राशन कार्ड में केवल एक महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलने वाला है।
- उज्ज्वला योजना के जरिए नए गैस कनेक्शन में पहला गैस सिलेंडर बिल्कुल फ्री में दिया जाता है।