Haryana Makan Yojana 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है, जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में आगामी वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने के लिए अभी से ही सर्वे करवाया जाएगा, 31 मार्च तक की यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
31 मार्च तक पूरा हो जाएगा सर्वे
पीएम आवास योजना के 77000 पुराने लाभार्थियों को 31 मार्च से पहले ही धनराशि उनके खातों में भी भेज दी जाएगी, ऐसे निर्देश भी जारी हो चुके हैं। शनिवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त एवं मंडल आयुक्त की जरूरी बैठक हुई थी, इसके बाद पत्रकारों से भी बातचीत की गई। यह मीटिंग तकरीबन 5 घंटे चली।
75 हजार शिकायतों का हो चुका निपटारा
इस मीटिंग में सीएम ने जिलेवार उपायुक्त से सरकारी परियोजनाओं पर भी रिपोर्ट मांगी, वहीं जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों से अभी तक 96 हजार शिकायते सामने आ चुकी है। 75 हजार का तो निपटारा भी किया जा चुका है, उपायुक्त को लंबित शिकायतो को जल्द से जल्द खत्म करने के आदेश भी जारी कर दिए गए।
इतने लोगों को मिल चुका हैप्पी कार्ड का लाभ
जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से बीपीएल श्रेणी के 84 लाख लोगों को 1000 किलोमीटर मुफ्त बस सफर का लाभ भी दिया जा रहा है, इस योजना के करीब 20 लाख परिवारों में से 17 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड भी मिल गए हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के जरिये भी अभी तक 11 हजार 144 घरों पर 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया गया।