Haryana Govt Big Decision: आज की यह खबर सुनकर हरियाणा में 10 साल पहले रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को बड़ा झटका मिलने वाला है, अब नायब सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि पेंशनभोगी कर्मचारी से पेंशन फंड से लिए गए एडवांस की रिकवरी की जाएगी। यह राशि एक साथ रिकवर नहीं की जाएगी, इस कम्युटेड वैल्यू की वसूली जा सकती है।
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
यह रिकवरी जून 2024 से शुरू की जा सकती है, ऐसे में अब पेंशनरों को जनवरी 2025 से कम पेंशन का लाभ मिलने वाला है। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल और राज्य सरकार के ट्रेजरी एवं लेखा विभाग के महानिदेशक को भी इस बारे में औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है।
इस प्रकार की जाएगी वसूली
- अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी सबसे पहले और सही पाना चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
- जारी किए गए आदेश के अनुसार पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को पेंशन के कम्युटेड वैल्यू की वसूली तुरंत फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसे पहले हाई कोर्ट के आदेश जारी होने के बाद रोक दिया गया था।
पेशनभोगियो को बड़ा झटका
- अब हरियाणा सरकार की तरफ से पंजाब से जुड़े हुए एक मामले में हाई कोर्ट के सुनाए गए फैसले पर निर्देश जारी करते हुए कहा कि 19 दिसंबर हाईकोर्ट ने कहा था कि यह आदेश हरियाणा में भी लागू होगा।
- अबकी बार जून में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के उन सभी पेंशन भोगियों से पेंशन की कम्युटेड वैल्यू की वसूली करने का आदेश जारी किया था।