Haryana CET Exam Date Update: हरियाणा के करीब 16 लाख युवा CET परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से CET को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर
हरियाणा CET के नोटिफिकेशन के अनुसार अब अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक मापदंड के पांच अंक नहीं मिलेंगे, इसके अलावा मुख्य परीक्षा के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हालांकि युवा मांग कर रहे थे कि परीक्षा क्वालीफाई की जाए, परंतु आयोग की तरफ से अब चार गुना की बजाय 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
सभी तैयारियां हुई पूरी
अभी तक आयोग की तरफ से परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, परंतु खबरें सामने आ रही है कि सभी निगम तैयार हो गए है इसीलिए किसी भी समय परीक्षा डेट को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं। हरियाणा CET की डेट की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
20 से 25 दिन का ही मिलेगा समय
इसके बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए बस 20 से 25 दिनों का समय मिलने वाला है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के साथ जरूरी बैठक की गई और कहा गया कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रही है उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
हालांकि अभी तक यह निश्चित नहीं किया गया है कि परीक्षा कौन सी एजेंसी लगी, पहले एनटीए की तरफ से एग्जाम करवाया गया था। इसको लेकर भी जल्द ही बड़ा ऐलान किया जा सकता है। बीजेपी सरकार की तरफ से अबकी बार 200000 की नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है, बेरोजगार युवा भी इसको सुनकर काफी खुश दिखाई दे रहे है और वह भर्तियों का भी सभी से इंतजार कर रहे हैं।