Haryana to Vaisno Devi Bus: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं और मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। हरियाणा रोडवेज की तरफ से जींद से जम्मू- कटरा के लिए नई बस सेवा को शुरू कर दिया गया है, इस खबर को सुनकर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु भी काफी खुश दिखाई दे रहे है। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
श्रद्धालु काफी समय से कर रहे मांग
जींद से जम्मू- कटरा के लिए हर दिन सुबह 5:50 मिनट पर बस चलेगी, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बस नरवाना -संगरूर- लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इस बस के चलने का सीधा फायदा मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा रोडवेज ने हल्द्वानी के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी है, काफी समय से यात्री इस बस की मांग कर रहे थे। अब यात्रियों की इस मांग को रोडवेज ने पूरा कर दिया है।
750 रुपए देना होगा किराया
हरियाणा के जींद से जम्मू कटरा की दूरी लगभग 575 किलोमीटर है, ऐसे में यात्रियों को कटरा जाने के लिए लगभग 750 रुपए किराया देना होगा। यह बस जींद से जम्मू कटरा के लिए हर दिन सुबह 5:50 मिनट पर चलेगी, यह नरवाना- संगरूर -लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी इसके बाद कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह 5:00 बजे पानीपत होकर दिल्ली में वापसी करेगी।
हल्द्वानी के लिए भी शुरू हुई बस सेवा
वही हल्द्वानी के लिए सुबह 8:40 मिनट का समय बस के लिए निर्धारित किया गया है, जो लगभग 10 घंटे का समय लेने वाली है। जींद से हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर की है, इसके लिए आपको 595 रूपये किराया देना होगा। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।