Haryana Budhapa Pension Increase: हरियाणा सरकार की तरफ से थैलेसीमिया और हीमोफीलिया रोग से ग्रस्त लोगों को बड़ा तोहफा दिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा सरकार की तरफ से ऐसे मरीजों को हर महीने पेंशन दिए जाने का बड़ा ऐलान किया गया था। अब सरकार की तरफ से ऐसे मरीजों की पेंशन को 3000 रूपये करने का ऐलान कर दिया गया है।
इन मरीजों को मिलेगा बड़ा तोहफा
जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 लाख रूपये तक की सालाना इनकम वाले परिवार के मरीज को दिव्यंगिता की श्रेणी में इस आर्थिक सहायता राशि का लाभ मिलने वाला है। वही 18 साल से ज्यादा उम्र के दिव्यांग है, इस पेंशन योजना के लिए पात्र होने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में जब मंत्रिमंडल की जरूरी बैठक हुई थी। तब थैलेसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को पेंशन देने का बड़ा फैसला लिया गया था, परंतु इसको लेकर आधिकारिक नोटिस अब जारी किया गया है।
इन नियमों मे किया गया संसोधन
अब सामाजिक न्याय अधिकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर अनुपम ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम 2016 में संशोधन करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि जितने भी पात्र मरीज होने वाले हैं, उन्हें हर महीने 3000 रूपये पेंशन का लाभ मिलने वाला है।
हर साल 7.5 करोड पेंशन पर खर्च
- स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपलब्ध करवाए गए रिकॉर्ड के अनुसार मौजूदा समय में हरियाणा प्रदेश में थैलेसीमिया के 1300 और हेर्मापॉलिया के 783 मरीज है, इस प्रकार कुल मिलाकर 2083 रोगियों को साल में 7.5 करोड रुपए की पेंशन का लाभ मिलने वाला है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से मरीजों ने भी राहत भरी सांस ली है, साथ ही अब उनकी दूसरों पर निर्भरता कम हो जाएगी।
- वही जानकारी देते हुए बताया गया कि पेंशन के लिए कुछ शर्ते रहने वाली है कि दिव्यांग पेंशन ले रहे मरीज अगर ठीक हो गए हैं या संबंधित सिविल सर्जन द्वारा थैलेसीमिया और हीमोंपोलियो प्रमाण पत्रों पर हर साल सत्यापन किया जाएगा, तभी उन्हें पेंशन का लाभ मिलने वाला है।