WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

EPFO Good News Update: 65 लाख पेंशन भोगियों को मिला बड़ा लाभ, 1 हजार से 3 हजार हुई मासिक पेशन

EPFO Good News Update: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि ईपीएफओ के सदस्यों की मासिक पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है, इस कदम से लाखों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों ने राहत भरी सांस ली है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है।

EPFO कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

EPFO की तरफ से न्यूनतम मासिक पेंशन राशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है, इस फैसले से ना केवल वर्तमान पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा बल्कि भविष्य में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी लाभ मिलने वाला है। ईपीएफओ पेंशन वृद्धि योजना भी चलाई जा रही है, इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन राशि 1000 प्रति माह रुपये है और प्रस्तावित न्यूनतम राशि 3000 रूपये प्रति माह है।

65 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा लाभ

  1. ईपीएफओ पेंशन वृद्धि योजना के तहत जारी किए गए नए प्रस्ताव के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन की राशि को बढाएं जाने का फैसला लिया जा रहा है, इसे 1000 से बढ़ाकर 3000 रूपये तक किया जा सकता है, इस प्रकार की कई खबरें भी तेजी से वायरल हो रही है।
  2. इस फैसले से लगभग 65 लाख पेंशन भोगियों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि अभी तक यह ऐलान नहीं किया गया है कि इस योजना को कब तक लागू किया जाएगा। परंतु उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह योजना शुरू होने वाली है।

आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर पेंशन सेक्शन में अप्लाई फॉर पेंशन इंक्रीज का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा।
  • अब आपको अपना UAN और पासवर्ड एंटर करना है।
  • इस दौरान आवश्यक जानकारी डालें और सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • फार्म जमा करने के बाद आपको एक संख्या मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

6 thoughts on “EPFO Good News Update: 65 लाख पेंशन भोगियों को मिला बड़ा लाभ, 1 हजार से 3 हजार हुई मासिक पेशन”

  1. Modi ji पैंशन भोगिओ के लिए कुछ कर पेंशनर्स ने semi सासंथा मे 30 -35 साल कार्या किया किसानो ब उद्योगओ को लाभ दे रहे है eps95 पैंशनर्स मातर रु 1500 पैंशन ले रहे है

    Reply
  2. ७५०० से ३००० कर रहे ये क्या न्याय है ? देते ही क्यो हो. सरकार कंपनी झोली भर रही है.

    Reply
    • भाई अभी declared नहीं किया गया है EPFO की तरफ से l कुछ भी नहीं है केंद्र सरकार एसे ही प्राइवेट रिटायर्ड लोगों को मर जाने दे रही है l फिर भी हम वोट उसी को देंगे जो हम लोगों का भला नहीं सोच रहा है l मोदी जी खुद इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं

      Reply
  3. यही करना था तो 10साल इंतजार क्यों कराया गया । अगर कुछ पर्सेंट हर साल increase करते तो 3000हजार से अबतक ज्यादा हो जाती । खैर मरता नहीं तो क्या करता , संतोष करना ही पड़ेगा । तुलना नही करना मगर हम भी भारत के नागरिक है हम भी जीने के लिए खाते है मगर सरकारी कर्मचारियों से जितना सरकार के दुलारे नही हो सकते है ।

    Reply

Leave a Comment


exit