PM Kisan Yojana New Update: अगर आप भी किसान है, तो आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में तो सुना ही होगा। आज की इस खबर में हम आपको इस योजना से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इस योजना के जरिए किसानों को हर चार महीने में 2000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। जैसा की आपको पता है कि देश के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और यह उनके लिए वरदान साबित हो रही है।
किसानों के लिए जरूरी खबर
पीएम किसान योजना के जरिए किसानों को हर चार महीने में दो- 2000 रूपये की तीन किस्ते मिलती है। इस प्रकार साल में 6000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, जिन भी किसानों के पास दो हेक्टेयर तक जमीन है यह पैसा DBT यानी कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधा किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। अभी तक मोदी सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 18 किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं, अब 19वीं किस्त को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ गई है हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है।
इस दिन जारी होगी 19वी किस्त
किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च में केंद्र सरकार की तरफ से जारी की जाती है। ऐसे में अब 19वीं किस्त जनवरी या फिर फरवरी के महीने में जल्द ही सरकार की तरफ से जारी की जा सकती है, इसका लाभ देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलने वाला है।
इस प्रकार चेक करे लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां पर आपको फार्मर कॉर्नर के नीचे बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन दिखाई दे जाएगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस दौरान आपसे स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक या फिर गांव को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- आपको स्टेटस में चेक करना है कि आपको नई किस्त का लाभ मिला है या नहीं।
- अगर आपने ई- केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपको इस किस्त से वंचित रहना होगा।
जल्द 12 हजार होगी सहायता राशि
मौजूदा समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को साल में 6000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। फरवरी 2025 में बजट पेश किया जाएगा, इससे पहले मोदी सरकार इस राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। खबरें सामने आ रही है कि इस राशि को 6000 से बढ़ाकर 12000 रूपये कर दिया जाएगा, हालांकि अभी तक इसलिए इस बारे में कोई भी बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि बजट के दौरान केंद्र सरकार इस पर क्या बड़ा फैसला लेती हैं।