DA Hike News 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है, आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी DA Hike से जुड़ी हुई खबरों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं। हम आपको इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाते रहते हैं।
यूपी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
यूपी सरकार की तरफ से निकाय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर एक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ देने का फैसला लिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए भी बता दे कि विभाग की तरफ से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। पिछले काफी समय से यूपी के नगर निकाय और जलकल में कार्य कर रहे कर्मचारी वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे थे, अब नए साल से पहले ही यूपी सरकार की तरफ से इस पर बड़ा फैसला ले लिया गया है।
कैसे मिलेगा लाभ
- नए साल से पहले ही सरकार ने कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करते हुए 30 जून और जनवरी 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे है, उन्हें पेंशन की गणना में एक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ देने का फैसला ले लिया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की तरफ से इस संबंध में शासनदेश जारी करते हुए निकायों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
- हालांकि निकायों में अब तक इस प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। राज्य सरकार की तरफ से सामान्य कर्मचारियों को लाभ देने का बड़ा फैसला लिया गया है, इस दौरान आदेश जारी करते हुए बताया गया कि वेतन वृद्धि होने की सुविधा जनवरी 2006 से प्रभावित वेतन समिति के संतुतियों के आधार पर होने वाली है।