Winter School Holiday News: आज की यह खबर सुनकर विद्यार्थी काफी खुश होने वाले हैं। बता दे कि विद्यार्थी सर्दी की छुट्टियों को लेकर पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब इससे जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विद्यार्थी इन दिनों गूगल पर सर्च कर रहे थे कि सर्दी की छुट्टियां कब से शुरू हो रही है। अब राजस्थान सरकार की तरफ से इसको लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की गई है, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
25 दिसंबर से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां
उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, परंतु अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। सर्दी की छुट्टियां तभी की जाती है, खबरें सामने आ रही है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां रहने वाली है। अगर आप भी नए साल के मौके पर घूमने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपको अपना प्लान कैंसिल करने की जरूरत नहीं है आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
28 जुलाई को जारी किया गया था एनुअल कैलेंडर
सर्दी के मौके पर लगभग सभी राज्य सरकारों की तरफ से छुट्टियां को लेकर बड़ा ऐलान किया जाता है, परंतु अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल रूप से अपडेट शेयर नहीं की गई है। राजस्थान में शिक्षा विभाग की तरफ से 28 जुलाई को 2024- 25 का एनुअल कैलेंडर जारी किया गया था। इस दौरान सर्दी की छुट्टियों का भी जिक्र किया गया था, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया था कि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक निर्धारित की गई है, परंतु अब शिक्षा मंत्री का एक बड़ा बयान भी सामने आ गया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इन तारीखों में बदलाव हो सकता है।
पिछले साल 24 दिसंबर से शुरू हुई थी छुट्टियां
अब देखना होगा कि इसको लेकर ऑफिशियल रूप से कब ऐलान किया जाता है। पिछले साल राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां 24 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक जारी रही थी। अब देखना होगा कि इसको लेकर सरकार कब ऐलान करती है,विद्यार्थी छुट्टियों की खबर का बेसब्री से इंतजार करते हैं और वह इस खबर को सुनकर काफी खुश भी दिखाई दे रहे है।