School Holidays Extended New Notice: शीत लहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी की तरफ से एक बार फिर से स्कूलों के अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आठवीं तक के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है, चाहे सीबीएसई- आईसीएसई- माध्यमिक और सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेंगे। 18 जनवरी को अवकाश रहेगा, 19 तारीख को रविवार और 20 जनवरी को फिर से स्कूल खुलेंगे।
एक बार फिर से बढी सर्दी की छुट्टियां
शीत लहर की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी की तरफ से सभी बोर्ड के आठवीं तक के विद्यालयों का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधको को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
लगातार मौसम बदल रहा मिजाज
मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह खाना कोहरा देखने को मिला।दोपहर बाद कही हल्की धूप दिखाई दी, मौसम मे बदलाव की वजह से की वजह से तापमान में लगातार गिरावट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों सुबह कोहरा छाया रहेगा, तापमान में भी हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है।शुक्रवार को सुबह 9:00 तक कोहरा छाया रहा था, शीत हवाओं के कारण पहाड़ों में हो रही बर्फबारी को भी माना जा रहा है।