PM Kisan Yojana Update: किसानों के लिए मोदी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। पिछले काफी समय से किसान इस योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब इस किस्त जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है। आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
किसानों के लिए अच्छी खबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है, इसके तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को हर-चार महीने में 2000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है। इस प्रकार साल में कुल 6000 रूपये दिए जाते हैं अभी तक इस योजना की 18 किस्त जारी की जा चुकी है, किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है।
इस दिन जारी होगी नई किस्त
जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी। पिछले काफी समय से किसान यह जानने को इच्छुक थे कि उन्हें इस किस्त का लाभ कब मिलेगा, अब उनके इस इंतजार को खत्म कर दिया गया है। 24 फरवरी को 2000 रूपये उनके खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इस प्रकार चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना है और एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- बेनिफिशियरी लिस्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसमें पहले आपको राज्य, फिर जिला ब्लाक और गांव का नाम चुना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद गेट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको नई किस्त का लाभ मिला है या नहीं।