New Rules From February 2025: आज से फरवरी के महीने की शुरुआत हो गई है, इसके साथ ही आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से साल 2025 का बजट भी पेश किया जा रहा है। इस बजट में किसानों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योगों के लिए कई बड़े ऐलान किया जा सकते हैं, आज हम आपको बताएंगे कि 1 फरवरी से किन जरूरी नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं। यूपीआई पेमेंट करने वालों के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
1 फरवरी से बदल गए यह बड़े नियम
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े हुए नियमों में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया गया है, नए नियम आज से लागू हो रहे हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर आपकी ट्रांजैक्शन आईडी में अल्फान्यूमैरिक कैरेक्टर के अलावा कोई भी विशेष करेक्टर हुआ तो आपका पेमेंट फेल हो जाएगा। अगर आपकी आईडी में विशेष करेक्टर जैसे की @, #, $ होंगे तो ऐसे ट्रांजैक्शंस को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
- कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से ग्राहकों को नए नियमों के बारे में जानकारी दी गई है। नए नियम आज से ही लागू हो गए हैं, इन नियमों मे फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सीमा में भी बदलाव किया गया है, वही बैंकिंग सेवाओं पर नए शुल्क शामिल है।
- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से अपनी गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल की कीमत बढ़ने का भी बड़ा फैसला लिया गया है। कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों की वजह से 1 फरवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतों में 32500 तक की वृद्धि हो गई है।
- आज से ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बड़ा बदलाव किया गया है हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत मे 7 रूपये की कमी गई है ।