Namo Bharat Train Update: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी नमो भारत ट्रेन दौड़ेगी, इसको लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है।आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 34000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिस्टर सिस्टम प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी गई है।
हरियाणा के इन शहरों में होगा तेजी से विकास
जैसे ही डीपीआर को मंजूरी मिल जाती है, वैसे ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस परियोजना के बाद दिल्ली और हरियाणा आने वाले लोगों का सफर पहले से काफी आसान हो जाएगा। हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश में नमो भारत ट्रेन के लिए 34000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिस्टर सिस्टम प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी दे दी है।
DPR की मंजूरी का इंतजार
अब DPR को शहरी एवं आवास मंत्रालय की तरफ से मंजूरी का इंतजार है, इसके बाद ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के जरिए हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के न्यू स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन प्रस्तावित है।
पहले से आसान होगा सफर
साथ ही इसके तैयार होने के बाद दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक का सफर पहले से काफी आसान होने वाला है। नमो भारत ट्रेन के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद एक तरफ परिवहन सुविधा मजबूत होगी, दूसरी तरफ सफर में लगने वाले समय में भी कमी हो जाएगी। आसपास लगते स्थानो पर जमीन की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिलेगा।