Kisan Subsidy Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए शुरू की गई थी, इस योजना के जरिए किसानों को हर साल 6000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है। मोदी सरकार को शुरू से ही किसानों का हितैषी माना जाता है, अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से भी खाद व बीज की सब्सिडी का पैसा देने का बड़ा ऐलान किया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जल्द किसानों के लिए शुरू होगी यह नई योजना
केंद्रीय कृषि मंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि खेती को आसान बनाने के लिए नीतिगत स्तर पर बदलाव करने के प्रयास किया जा रहे हैं, उन्होंने संकेत दिए की आने वाले समय में खाद व कृषि उपकरणों और बीज के लिए सब्सिडी वितरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए देने पर भी काफी विचार विमर्श किया जा रहा है। अगर ऐसा किया जाता है तो किसान काफी खुश होने वाले हैं।
इस प्रकार मिलेगा लाभ
शिवराज सिंह चौहान की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार जो भी फर्टिलाइजर सब्सिडी देती है, उसका खर्च अभी 2 लाख करोड रुपए है और यूरिया की एक बोरी जिसकी कीमत 2400 रुपए है, उसके लिए किसानों को महज 265 रुपए देने पड़ते हैं, यह सब्सिडी कंपनी को जाती है। फर्टिलाइजर का इस्तेमाल अन्य जरूरत के लिए भी किया जाता है, अगर कोई भी भरोसेमंद सिस्टम हो तो किसानों को सीधे अकाउंट में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त
सरकार अगर फर्टिलाइजर सब्सिडी डीबीटी के जरिए दे तो बैंक बही-खाता और भी बढ़ जाएगा। कृषि मंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी कोशिश है कि किसानों के लिए खेती को काफी आसान बनाया जा सके, इसके लिए ही निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री की तरफ से हाल ही में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का पैसा भी इसी महीने किसानों के खातों में आने वाला है, जिससे किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।