Kache Karmchari Haryana News Update: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की तरफ से कच्चे कर्मचारियों से जुड़ी हुई एक बड़ी खुशखबरी साझा की गई है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कच्चे कर्मचारियों की एक्सटेंशन के बाद अब गेस्ट लेक्चरर के लिए भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
गेस्ट लेक्चरर के लिए बड़ी अपडेट
कच्चे कर्मचारियों की नौकरी 58 साल बाद पक्की करने के बाद अब राज्य सरकार की तरफ से एक्सटेंशन व गेस्ट लेक्चरर और तकनीकी कॉलेजों में तैनात अतिथि संकाय की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित कर दी गई है, जिससे ये कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।
इस प्रकार मिलेगा सुविधाओं का लाभ
सरकार के विधि एवं विधायी विभाग के मुख्य सचिव अमरजीत सिंह की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। बता दे कि पिछले साल नवंबर महीने में आयोजित हुए विधानसभा सत्र के दौरान इस विधेयक को पारित किया गया था। एक्सटेंशन व गेस्ट लेक्चरर जो 15 अगस्त 2024 तक 5 साल की नौकरी पूरी कर चुके हैं, उन्हें 58 साल की उम्र से पहले नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। इन्हें पक्के लेक्चरर की तर्ज पर महंगाई भत्ते का लाभ भी मिलने वाला है।
मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
साथ ही हर साल उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी, इन्हें चिरायु योजना- मृत्यु सह-सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ के अलावा भी अन्य कई लाभ मिलने वाले हैं। इस फैसले का लाभ लेक्चर को नहीं मिलेगा, जिनकी उम्र 58 साल हो गई है। उन्हें नौकरी से हटाया गया है, तो उन्हें त्यागपत्र दे दिया हो । अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।