January Winter School Holiday 2025: अगर आप भी स्कूल जाने वाले छात्र है, तो आपको आज की यह खबर काफी पसंद आने वाली है। जैसा की आपको पता है कि इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है, ठंड की वजह से देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टियां को ऐलान पहले ही किया जा चुका है। अब बढ़ती ठंड और कोहरे को देखकर झारखंड सरकार की तरफ से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी बंद करने का बड़ा फैसला लिया गया है।
खुशी से झूम उठे विद्यार्थी
जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड सरकार की तरफ से जारी किए गए यह आदेश सभी सरकारी, गैर- सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक तथा निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होने वाले हैं हालांकि कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं और सभी आवासीय स्कूल पहले की तरह ही खुले रहेंगे। हरियाणा और दिल्ली में 1 जनवरी से ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो चुका है।
हरियाणा में भी बढ़ सकती सर्दी की छुट्टियां
हरियाणा और दिल्ली मे 15 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है। अगर इसी प्रकार की ठंड आगे भी पड़ती रही, तो हो सकता है कि हरियाणा में भी सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान किया जाए हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उत्तर प्रदेश के प्राइमरी और जूनियर स्कूल भी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे, पंजाब सरकार की तरफ से भी छुट्टियां को बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दिया गया है।
फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे स्कूल
जम्मू कश्मीर में मौसम अपना रंग दिखा रहा है, बर्फबारी और बारिश को देखते हुए फरवरी 2025 तक स्कूल बंद करने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। यूपी के गोरखपुर जिले अधिकारी के निर्देशों के अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद कर दिया गया है, यह आदेश सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू है।