Indian Railway Luxury Sleeper Train: भारतीय रेलवे की तरफ से जल्द ही एक खास तरह की ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है, इस ट्रेन की खास बात यह है होगी कि यह देश की सबसे लग्जरी ट्रेन होने वाली है और इसकी क्षमता भी काफी ज्यादा होने वाली है। इसमें पूरा का पूरा गांव समा सकता है, आज हम आपको इसी लेटेस्ट लग्जरी ट्रेन के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर
रेलवे की तरफ से इसका प्रोडक्शन शुरू करने की डेट भी निर्धारित कर दी है, सुविधाओं के मामले में यह मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस से भी आगे होने वाली है। मौजूदा समय में देश की सबसे लग्जरी और शाही सुविधा वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है। 136 रूटों पर चलने वाली यह ट्रेन लोगों की काफी पसंदीदा है, इसी वजह से तमाम रूटों पर चलने वाली इस ट्रेन की ऑक्युपेंसी रेट हंड्रेड फ़ीसदी से भी ज्यादा है।
दिसंबर तक 50 ट्रेनों का निर्माण पूरा
वन्दे भारत ट्रेन के लिए तमाम नेता रेल मंत्रालय जाकर अपने रूट पर चलने की डिमांड कर रहे है। इसके साथ ही प्रोटोटाइप वन्दे स्लीपर ट्रेन भी चलने को एकदम तैयार है। दिसंबर 2025 तक 50 ट्रेनों के निर्माण की घोषणा की जा चुकी होगी। रेलवे मंत्रालय शाही ट्रेन में अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने के लिए 24 कोचों वाली वन्दे भारत स्लीपर लाने जा रहा है।
1692 यात्री कर पाएंगे एक बार में सफर
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह देश की पहली ऐसी शाही ट्रेन होने वाली है, जिसमें यात्रियों की बैठने की क्षमता सबसे ज्यादा होगी हालांकि कई राजधानी गाड़िया 25 कोच की चल रही है, परंतु सुविधाओं के मामले में वह वंदे भारत से काफी पीछे है। 16 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत में 3 क्लास एसी, फर्स्ट -सेकंड और थर्ड होंगे। इसकी कुल क्षमता 1128 यात्रियों की होगी, परंतु आठ कोच बढ़ने से इसकी क्षमता 1692 हो जाएगी। इससे पहले किसी भी लग्जरी ट्रेन में इतनी क्षमता नहीं है।