HKRN Score Card Check: हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से कुछ समय पहले ही पोर्टल पर नए पंजीकरण आमंत्रित किए गए थे। अगर आपने भी इसमें आवेदन किया है और अब आप अपना स्कोर कार्ड चेक करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से HKRN का स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार चेक करे स्कोर
- HKRN स्कोर कार्ड चैक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां पर आपको स्कोर कार्ड पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके फैमिली आईडी की डिटेल इंटर करनी होगी, उसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- आपको बस सिंपली अपना डाटा इंटर कर देना है। उसके आधार पर आपको कैलकुलेट स्कोर पता चल जाएगा।
236 रूपये फीस
HKRN में पंजीकरण अभी कुछ समय पहले ही शुरू हुए थे, इस दौरान जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित फीस 226 रुपए, SC- एसटी महिला के लिए भी 236 रूपये रखी गई थी। श्रेणी वन में गुरुग्राम- फरीदाबाद -पंचकूला और सोनीपत दिल्ली और चंडीगढ़ राज्य सरकार के नियंत्रण वाले कार्यालय में जो दिल्ली या चंडीगढ़ में स्थित है उनको शामिल किया गया था। श्रेणी दो मे पानीपत- झज्जर- करनाल- अंबाला- रेवाड़ी- रोहतक- भिवानी- यमुनानगर शामिल है।
आय के आधार पर मिलते नंबर
परिवार की आय के आधार पर उम्मीदवारों को 40 नंबर दिए जाते हैं। 180000 से 250000 तक आय वाले परिवारों के उम्मीदवारों को 30 नंबर मिलते हैं, 250000 से 4 लाख तक के आय के परिवारों को 20 नंबर, वही चार लाख से ज्यादा आय वाले परिवारों को 10 नंबर मिलते हैं।