HKRN Bharti Latest News: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं तो आपको पता होगा कि हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गई थी। हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न विभागों/ बोर्ड और निगमन में अनुबंध के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जाती है। अब HKRN से जुड़ी भारतीयों के नियमों में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं, आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
अब 80 नंबरों के आधार पर होगा सिलेक्शन
- हरियाणा सरकार के विभागों/ बोर्ड निगमन और प्राधिकरण में अस्थाई कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया था। मौजूदा समय में 100000 से ज्यादा युवा इसके तहत नौकरी कर रहे हैं।
- HKRN के तहत भर्ती किए गए उम्मीदवारों के सिलेक्शन की बात की जाए, तो उम्मीदवारों का चयन अब 80 अंकों के आधार पर होने वाला है। पहले उनका चयन 100 नंबरों के आधार पर किया जाता था, परंतु अब पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सामाजिक आर्थिक मापदंड के अंकों पर भी रोक लगा दी है।
HKRN भर्ती में हुए यह बड़े बदलाव
- अगर निगम के 80 अंकों के बारे में बातचीत की जाए, तो इनमें से 40 नंबर आय के लिए होंगे। अगर आपकी इनकम 180000 रुपए से कम है, तो आपको 40 नंबर मिल जाएंगे। अगर आपकी आए एक लाख से 180000 के बीच में है, तो आपको 30 नंबर मिलेंगे, वही 180000 से 3 लाख के बीच है तो आपको 20 नंबर मिलेंगे, 3 लाख से 6 लाख के बीच है तो आपको 10 नंबर मिलने वाले हैं।
- इसके अलावा कौशल योग्यता के पांच नंबर मिलेंगे, इसके लिए आपको किसी एससीवीटी / एसवीएसयू विश्वविद्यालय या किसी भी कौशल योग्यता डिग्री/ डिप्लोमा धारक होने चाहिए।
- यदि जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपके पास उससे ज्यादा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है तो आपको इसके लिए भी पांच नंबर मिलेंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से आयोजित ग्रुप सी और ग्रुप डी पर भर्ती के लिए जो CET एग्जाम करवाया जाता है, अगर आप उसे पास कर लेते हैं तो आपको इस भर्ती में 10 नंबर मिलने वाले हैं।
- यदि उम्मीदवार की आयु 18 साल से 24 साल के बीच है, तो उसे कोई भी अंक नहीं मिलेगा। यदि उम्मीदवार की आयु 24 से 36 के बीच है, तो उसे 10 नंबर मिलेंगे। 36 से 60 के बीच है तो उसे पांच नंबर दिए जाएंगे।