Haryana Shehri Awas Yojana: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। हरियाणा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रियान्वयन के साथ ही शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती कीमतों पर आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है, आज की इस खबर में हम आपको इसी योजना से जुड़ी हुई लेटेस्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
हरियाणा की शहरी आवास योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हर परिवार के सिर पर छत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से ही इस योजना को शुरू किया गया था। सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य अगले 5 सालों में देशभर में रह रहे शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को किफायती कीमतो पर घर उपलब्ध करवाना है। आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
हाल ही में की गई जरूरी बैठक
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉक्टर विवेक जोशी की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 17वीं बैठक और प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0 के लिए भी SLSMC की पहली बैठक की हाल ही में अध्यक्षता की गई। उन्होंने लाभार्थियों को वास्तविकता का आकलन करने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए, इस योजना पर अब तेजी से कार्य किया जा रहा है और निगरानी भी रखी जा रही है।
जल्द पूरा होगा गरीब लोगों का घर का सपना
अगर कोई अपात्र होते हुए भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। राज्य ने परियोजना अनुमोदन और कार्यान्वन की देखरेख के लिए ही राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति और राज्य स्तरीय मंजूरी और निगरानी समिति की स्थापना की है। सरकार की इस योजना से गरीब लोगों का भी खुद का घर का सपना आसानी से पूरा हो जाएगा।