Haryana Metro Line Update: हरियाणा में मेट्रो के विस्तार की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है, इसी संबंध में हरियाणा के सोनीपत के मिनी सचिवालय में हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रिंसिपल एडवाइजर डीएस ढेसी ने नई दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर एक जरूरी मीटिंग भी की गई । इस मीटिंग में सोनीपत नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र और हरियाणा मैस रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के एडवाइजर SD शर्मा भी मौजूद रहे।
जल्द हरियाणा में होगा दिल्ली मेट्रो का विस्तार
आज की इस खबर में हम आपको इस मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा की गई इस बारे में जानकारी देने वाले हैं। दिल्ली मेट्रो के हरियाणा में विस्तार करने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया था, दिल्ली मेट्रो का 2.72 किलोमीटर हरियाणा में विस्तार होना है। बता दे कि कुंडली सिंधु बॉर्डर और नाथूपुर दो स्टेशन बनाए जाएंगे।
मांगी गई इन कार्यों की रिपोर्ट
जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से NHI और PWD विभाग ने रिठाला नाथूपुर मेट्रो के विस्तार के दौरान जमीन की बाधाओ को लेकर भी अपडेट मांगी थी। जल्द ही HMRT को समस्या से संबंधित रिपोर्ट भेजने के आदेश भी जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि कहीं जमीन एक्वायर करनी है या फिर कोई सरकारी जमीन है तो इसकी भी डिटेल भेज दी जाए।
23 फरवरी को किया जाएगा निरीक्षण का कार्य
HMRT के एडवाइजर SD शर्मा के साथ सोनीपत नगर निगम कमिश्नर एसडीएम और अन्य अधिकारी 23 फरवरी को हरियाणा में मेट्रो विस्तारीकरण की साइट का संयुक्त रूप से निरीक्षण भी करने वाले हैं, इसके बाद ही कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। सोनीपत से हर दिन तकरीबन 50000 के करीब यात्री दिल्ली में नौकरी पेशे की वजह से सफर करते हैं। सोनीपत से दिल्ली के बवाना, नरेला- नांगलोई और नजफगढ़ जाने में काफी समय की बचत होगी।