Haryana HKRN New Update: हरियाणा में रोजगार के नए अफसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया था, हाल ही में इसकी चयन प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया गया है। आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट डिटेल के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जैसा की आपको पता है कि HKRN के जरिए प्रदेश के युवाओं को विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमनो में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति मिलती है।
1 लाख युवा कर रहे नौकरी
फिलहाल HKRN के जरिए एक लाख युवा नौकरी कर रहे हैं, पुराने तरीके से एजेंसी के माध्यम से अब अस्थाई भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। अब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का चयन HKRN निगम के तहत किया जाता है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन नियुक्तियों को आउटसोर्सिंग नहीं माना जाता बल्कि इन्हें संविदा तैनाती कहा जाता है।
80 नंबरों पर होगा सिलेक्शन
HKRN के जरिये 103 प्रकार की श्रेणियां में भर्तियां निकाली गई थी, पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अंदर ही आवेदन करने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब उम्मीदवारों का चयन 100 नंबरों की बजाय 80 नंबरों पर होता है। कुछ समय पहले ही पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंको पर भी रोक लगा दी गई थी।
इस प्रकार होगा सिलेक्शन
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में अभ्यर्थियों का चयन 80 नंबरों के आधार पर किया जाता है, जिसमें से 40 नंबर तो इनकम के आधार पर होते हैं। अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम 180000 रुपए से कम है, तो आपको 40 नंबर मिलते हैं। वहीं अगर आपकी इनकम 1 लाख से 1 लाख 80 हजार के बीच है तो 30 नंबर, 1 लाख 80 हजार से 3 लाख के बीच है तो 20 नंबर, 3 लाख से 6 लाख के बीच है तो 10 नंबर मिलते हैं। CET पास उम्मीदवारों को भी 10 नंबर दिए जाते हैं। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।