Haryana Govt Free Plot: हरियाणा सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर ग्राम पंचायत की जमीन पर किसी भी गांव वासी ने 100 से 500 गज में मकान बनाया हुआ है और वह 20 साल पुराना है, तो अब उसे इस पर मालिकाना हक मिलने वाला है। अगर यह मकान किसी तालाब, फिरनी और कृषि भूमि में हुआ, तो उसे इस पर मालिकाना हक बिल्कुल भी नहीं मिलेगा।
हरियाणा सरकार गरीब लोगों को दे रही घर
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश सरकार की तरफ से गरीब लोगों को प्लाट देने की घोषणा की गई थी, परंतु उन्हें प्लांट की रजिस्ट्री नहीं दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी सरकार ने उन सभी लोगों को प्लांट की रजिस्ट्री में कब्जा दिया है, 5 लाख लोगों को प्लांट या मकान देने के लिए अभी सर्वे किया जा रहा है।
नए साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा
- खबरें सामने आ रही है कि नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री की तरफ से इस योजना के पहले फेज की शुरुआत की जाएगी। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायत ने भी गरीब वर्गों को प्लाट देने का बड़ा फैसला लिया है।
- वहीं, जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है, उनके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से पात्र लोगों के खातों में एक 1 लाख रूपये की राशि भी भेजी जाएगी, जिससे कि वह प्लॉट ले सके।
801 स्कूलों को मिलेगा बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री आवास योजना के जरिए पूरे प्रदेश में सर्वे का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, जो गरीब व्यक्ति योजना के अंतर्गत आता है। उसको सरकार की तरफ से मकान बनवा कर दिया जाएगा। वही खबरें सामने आ रही है कि हरियाणा सरकार नए साल के मौके पर 801 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब शुरू करने पर भी जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है, इसके लिए आवश्यक उपकरण जैसे कि कंप्यूटर, एलसीडी और प्रिंटर को स्कूलों में भेजने का सिलसिला भी शुरू किया जा चुका है।
Sir meri 9 saal ki bechchi blood canser h ye parblam 3 saal se h hemari sahyta ki jay aap ki mehrbani hogi .ppp.id..1soc9476
Jisska 20 saal purana makaan city mein hai.. Usako bhi malikana hakk diya jayega kya??
Jo loog 50 saal sey purana city mey makan hey unko bhi majikana hakk diya jayega kiya?