Haryana Family ID New Option: पिछले काफी समय से विभाग के पास शिकायत पहुंच रही है कि परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए फैमिली ट्रबल लेटर बन गया है। इसी बीच अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से भी इस दिशा में जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरी निर्देश जारी किए गए है, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
फैमिली आईडी से जुड़ी बड़ी खबर
बड़ी संख्या में फैमिली आईडी में डाटा गलत दिखाया जा रहा है अर्थात् कोई ना कोई गलती है। परिवार पहचान पत्र सही न होने की वजह से नागरिक जरूरी व बुनियादी सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। उसे पहले फैमिली आईडी को अपडेट करवाना होता है, उसके लिए उसे एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अब कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार की तरफ से इस प्रक्रिया को काफी आसान बनाया जाएगा।
29 जनवरी तक दाखिल करनी होगी स्टेटस रिपोर्ट
हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को इस संबंध में 29 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के भी जरूरी आदेश जारी किए हैं। इस दौरान जस्टिस महावीर सिंधु ने अपने विस्तृत आदेश में कहा कि परिवार पहचान पत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए अनिवार्य है, जो किसी व्यक्ति या समुदाय के जीवन यापन के लिए जरूरी है जैसे कि स्वास्थ्य- शिक्षा- देखभाल- बिजली- पीने का पानी आदि। सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे कि लोगों को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके।
जल्द ऐड होंगे नए ऑप्शन
फैमिली आईडी में जो भी गलतियां हैं, उन्हें ठीक करने के लिए जल्द से जल्द नए ऑप्शंस ऐड किए जाएंगे। खबरें सामने आ रही है कि अब फैमिली आईडी में कुछ नए ऑप्शंस को शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद जो भी गलत डाटा है वह तुरंत अपडेट हो जाएगा और नागरिकों को बुनियादी सेवाओं का लाभ भी आसानी से मिलेगा।