Haryana Family ID Big Decision: हरियाणा के रोहतक जिले में जनसुनवाई समाधान शिविर का आयोजन करवाया गया। इस दौरान रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार ने जनता की शिकायतें सुनी। आशीष कुमार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी सार्वजनिक सड़कों से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए। आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
जल्द सही होगा फैमिली आईडी का गलत डाटा
फैमिली आईडी से जुड़ी हुई कई शिकायतें भी सामने आ रही है। इस दौरान आशीष कुमार की तरफ से परिवार पहचान पत्र तैयार करने वाले अधिकारियों को निर्देश जारी किया और कहा कि गलत लिंकिंग जैसी गड़बड़ियों को तुरंत प्रभाव से सही करें। जिससे की नागरिकों को बिना किसी रूकावट के सरकारी योजनाओं का लाभ काफी आसानी से मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए की पेंशन पात्र व्यक्तियों को समय पर मिलनी चाहिए। इसके लिए तुरंत प्रभाव से फैमिली आईडी में जो गलत डाटा है उसे ठीक किया जाए।
एसडीएम ने दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश
इसी दौरान एसडीएम की तरफ से सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को भी अपने- अपने क्षेत्र में सिविल लाइन सही करने के निर्देश दिए। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी सबसे पहले और सही पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।