Haryana Employees Promotion News: हरियाणा पुलिस के इंडियन रिजर्व बटालियन कर्मचारियों को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक बड़ा झटका दिया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा पुलिस के इंडियन रिजर्व बटालियन कर्मचारियों को इंस्पेक्टर पद के लिए प्रमोशन सूची में शामिल करने की मांग को कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया है।
सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका
इन लोगों की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, इस दौरान मांग की गई थी उन्हें भी अन्य पुलिस विंग जैसे कि हरियाणा आर्म्स पुलिस और कमांडो बल की तरह ही इंस्पेक्टर पद की पदोन्नति में शामिल किया। इसके पीछे की वजह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ समान ट्रेनिंग दी जाती थी और एक बराबर काम करते थे आदि कारण बताए जा रहे है, ऐसे में उन्हें भी प्रमोशन लेने का अधिकार है।
क्यो खारिज की गई याचिका
- वही कोर्ट में हरियाणा सरकार की तरफ से इस पर उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया और तर्क दिया गया कि दोनों में काफी अंतर है।
- सरकार ने बताया कि इंडियन रिजर्व बटालियन एक विशेष बटालियन है, जिसे की केंद्र सरकार के निर्देशों पर ही गठित किया जाता है।
- भर्ती और ट्रेनिंग केंद्र की देख रेख में होती है और इनका योगदान पूरे देश में लिया जाता है, जबकि हरियाणा पुलिस के अन्य कैटरर पूरी तरह से राज्य सरकार के अधीन होते हैं उनकी नियुक्ति ट्रेनिंग और पदोन्नति सब प्रदेश सरकार के अधीन होती है।