Haryana Employees News: हरियाणा के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, बता दे कि हरियाणा की तरफ से बोर्ड और कॉर्पोरेशन में तैनात क्लर्क और स्टेनो की सैलरी को लेकर एक बड़ी अपडेट दी गई है, इसको सुनकर कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए ऑर्डर में क्लर्क और स्टेनो दोनों को 21700 रूपये का पे- बैंड अब मिलने वाला है।
इन कर्मचारियों की सैलरी में हुआ इजाफा
इसी संबंध में चीफ फायनेसर एडवाइजर की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पहले क्लर्क और स्टेनो का पे- बैंड 19900 रूपये था, अब इसमें 1800 रुपए की वृद्धि करने का बड़ा फैसला लिया गया है। जिससे कर्मचारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, हालांकि बोर्ड और निगमन में तैनात क्लर्क और स्टेनो 35400 पें- बैंड करने की मांग की जा रही थी इसको लेकर वह पेन डाउन स्ट्राइक भी कर चुके है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसी मांग को देखते हुए यह वृद्धि करने का फैसला लिया है।
लागू होगा नया वेतन ढाचा
राज्य के सभी सरकारी उपक्रमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने बोर्ड आफ डायरेक्टर की मंजूरी से ही क्लर्क और स्टेनो वर्ग के कर्मचारियों के लिए नया वेतन ढाचा लागू करें। हरियाणा सरकार की तरफ से वित्त विभाग को दी गई जानकारी के अनुसार 8 फरवरी और 15 मार्च 2024 को दोनों को पत्र जारी किए गए थे। इस प्रकार की खबरों की जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं।
पें-बैंड के बारे में
इन पत्रों में सरकारी कर्मचारियों विशेष कर क्लर्क के नए वेतन ढांचे और उनके वेतन निर्धारण के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई थी। अगर आपको नहीं पता कि पें- बैंड क्या होता है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कर्मचारियों के लिए वेतन का एक निश्चित ढांचा है। इसमें न्यूनतम और अधिकतम वेतन सीमा निर्धारित की जाती है। यह हर वर्ग के कर्मचारियों के लिए अलग होता है।