Haryana Electric Bus Free Safar: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ से कल ही अंबाला जिले को पांच नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई, जिससे न केवल यात्री बल्कि अन्य लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे है। आज से आप इन बसों में एक सप्ताह तक बिल्कुल फ्री में सफर कर पाएंगे, परिवहन मंत्री के इस ऐलान से अंबाला जिले के लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
अंबाला वासियों के लिए जरूरी खबर
बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल बीच की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, इन बसों को अंबाला डिपो की बसों में शामिल कर लिया गया है जिससे बसों की संख्या भी बढ़ गई है, अब यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है।
बेड़े में शामिल हुई पांच नई इलेक्ट्रिक बसे
इसी दौरान बड़ा ऐलान किया गया था कि एक हफ्ते तक यात्री इन बसो में फ्री सफर कर पाएंगे। इन बसों की खास बात यह है कि यह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में AC से ठंडी रहेगी, बस में सफर कर रही एक छात्रा ने बताया कि उन्हें कॉलेज जाने में काफी परेशानी होती थी, परंतु अब सरकार की तरफ से नई इलेक्ट्रिक बसें चला दी गई है जिससे उन्हें राहत मिली है। वह एक हफ्ते निशुल्क सफर के लिए सरकार की आभारी है।
मिलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं
AC बसों के संचालन से जहां प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिलेगी, वहीं यात्रियों को भी बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है। बस में अलार्म बजने के साथ-साथ बस स्टैंड पर बने हेड क्वार्टर में भी अलार्म और मैसेज पहुंच जाएगा। पैनिक बटन के साथ-साथ बसों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, पहले फेस में 26 जनवरी से रोहतक- सोनीपत- हिसार – रेवाड़ी और अंबाला में यह नई इलेक्ट्रिक बसे आपको सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी।