Haryana Cabinet Decision: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से हाल ही में मंत्रिमंडल की जरूरी बैठक ली गई। बैठक के बाद इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसलों को लेकर भी जानकारी शेयर की गई। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, सीएम ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े एजेंडो को भी मंजूरी दी गई है।
इन कर्मचारियों को भी मिलेगी पेंशन
इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य के पूर्व कर्मचारी जो विभागों में मर्ज हुए थे, उनके लिए पेंशन का प्रावधान कर दिया गया है। ऐसे सभी पूर्व कर्मचारियों को 6000 से लेकर 20000 रूपये तक की पेंशन दी जा सकती है। कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण मामलों पर भी फैसले लिए गए, हमारे पूर्व कर्मचारी HSMITC, CONFED, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड और जिन विभागों का उल्लेख किया गया है ऐसे सभी कर्मचारियों को पेशंन देने का बड़ा फैसला लिया गया है।
कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला
नायब सिंह सैनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा में दिव्यांगों में भी 10 और श्रेणियां को ऐड किया जाएगा, उन्हें भी कैबिनेट के फैसले के अनुसार मासिक पेंशन का भी लाभ मिलने वाला है। हरियाणा सरकार 2 लाख 8071 लाभार्थीयों को दिव्यांग पेंशन के तौर पर 3000 रूपये महीना दे रही है।
कल होने वाली कैबिनेट मीटिंग में दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन के लिए 18 साल की उम्र सीमा को भी खत्म कर दिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हिमोफीलिया और थैलेसीमिया में पहले 18 साल के बाद लाभ मिलता था, इसलिए कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि 18 साल की बाध्यता को समाप्त कर दिया जाए।
छोटे व्यापारियों को दिया बड़ा तोहफा
छोटे व्यापारी जो जीएसटी के लिटिगेशन के मामलों में सालों से फंसे हुए थे, उनके लिए भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लांच किया जाएगा। वहीं अब 10 लाख के नीचे के तमाम लोगों का ब्याज माफ किया जाएगा, साथ ही उन्हें मूल राशि का भी 40% ही भुगतान करना होगा। हरियाणा के सीएम के इस फैसले से छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिलने वाला है, अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।