Haryana Budget 2025: हरियाणा के उद्योगियों, व्यापारियों और आम लोगों से सुझाव हासिल करने के बाद अब राज्य सरकार की तरफ से बजट को लेकर जोरों- शोरों से तैयारी शुरू कर दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के निर्देशों के बाद वित्त विभाग की तरफ से बजट तैयार करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
जल्द हरियाणा सरकार पेश करेगी नया बजट
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से सभी प्रशासनिक सचिवों और विभाग अध्यक्षों को अपने-अपने विभागों की उन प्रमुख योजनाओं और प्रस्तावों की लिस्ट भेजने के लिए कहा गया है, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से अबकी बार बजट में की जानी है। सभी प्रशासनिक सचिवों और विभाग अध्यक्षों से कहा गया है कि वह 10 फरवरी तक सभी योजनाओं और प्रस्तावों को वित्त विभाग के पास भिजवा दे।
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
राज्य सरकार का साल 2025- 26 का बजट करीब 2 लाख करोड रुपए का हो सकता है जो कि पिछले साल के 190000 करोड़ से ज्यादा का होने वाला है। इस पर विपक्ष की तरफ से भी दावा किया जा रहा है कि प्रदेश पर इस समय करीब 4 लाख करोड रुपए का कर्ज है, जबकि सरकार इसे ढाई से केवल 3 लाख करोड़ ही बता रही है।
उद्यमियों व्यापारियों से मांगे गए सुझाव
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की तरफ से पूरे राज्य का दौरा कर उद्यमियों, व्यापारियों और विभिन्न स्टेट होल्डर के साथ जरूरी बैठक भी की गई। उनसे बजट पर कुछ जरूरी सुझाव भी मांगे गए। जल्द ही हरियाणा सरकार की तरफ से बजट पेश किया जा सकता है। इन दिनों बजट को लेकर जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है।