Haryana BPL Ration Card News: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के राजनीति में एक अलग ही लहर देखने को मिल रही है, हरियाणा में बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवार लगातार बढ़ रहे है इस मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार को घेर रही है। हरियाणा में कुल 2 करोड़ 80 लाख की आबादी है, इसमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोग बीपीएल श्रेणी में शामिल बताए जा रहे हैं। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में यह मुद्दा काफी छाया हुआ है।
हरियाणा में 70% से ज्यादा लोग बीपीएल श्रेणी में शामिल
आज के मौजूदा समय में राशन कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं है, बल्कि आपको सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जरूरी है कि आपके पास राशन कार्ड हो। राशन कार्ड धारक विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग कर रहे हैं, हाल ही में खबर सामने आई थी कि सरकार की तरफ से जल्द ही बीपीएल कार्ड धारकों के राशन काटने की तैयारी की जा रही है।
बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कदम उन उपभोक्ताओं के खिलाफ उठाया गया है, जिनका बिजली बिल हर साल 20000 रूपये से ज्यादा आता है। ऐसे उपभोक्ताओं के राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से हटा दिए जाएंगे, अर्थात इन्हें बीपीएल श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा। इस प्रकार की कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि राशन कार्ड की जांच की जाएगी वही नियमों का पालन किया जाएगा।
कब से लागू होगे नए नियम
- कुरुक्षेत्र जिले में राशन कार्ड डिपो होल्डर की तरफ से भी उपभोक्ताओं को इस बारे में सूचना दी जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पात्रता पूरी न करने वाले राशन कार्ड धारकों के राशन कब से कटने शुरू हो जाएंगे। बीपीएल कार्ड धारकों के इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चाएं देखने को मिल रही हैं।
- जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि विभाग की तरफ से कई शर्ते लगाई गई है जिसमें से एक परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा से जानकारी हासिल करना है। अभी तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से इस मामले में पुष्टि के लिए आधिकारिक रूप से कोई भी निर्देश नहीं दिए गए हैं।