Free Rasoi Gas Subsidy Yojana: सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, वही गैस सिलेंडर पर भी महिलाओं को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, इस योजना से जुड़ी हुई महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रूपये तक की सब्सिडी का लाभ मिलता है, अब कई राज्य सरकारों की तरफ से अपने स्तर पर भी इस योजना से जुड़ी हुई महिलाओं को सब्सिडी दी जा रही है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
महिलाओं के लिए जरूरी खबर
कई राज्य महिलाओं को मात्र 500 रूपये में, तो कहीं 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है, सब्सिडी की राशि सीधे महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से 26 लाख महिलाओं के खातों में रसोई गैस सिलेंडर के सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए गए इस प्रकार कुल 27 करोड रुपए महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर हुए। इस सब्सिडी का लाभ उन्ही महिलाओं को मिलता है, जो गरीब BPL परिवार से संबंध रखती है और जिन्होंने अपना रसोई गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ही लिया हुआ है।
इस प्रकार मिल रहा सब्सिडी का लाभ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, इस योजना को दो चरणों में चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो या फिर उज्ज्वला योजना 2.0 दोनों को ही काफी शानदार रिस्पांस मिला है और इसके जरिए लाखों महिलाओं को सब्सिडी का लाभ मिला। इन योजनाओं के जरिए सरकार पहला गैस सिलेंडर फ्री में रिफिल करके देती है, इसके बाद जब हर महीने आप रफल करवाते हैं तो आपको सब्सिडी का भी लाभ मिलता है।
मात्र 450 रूपये में मिल रहा गैस सिलेंडर
राजस्थान की बात की जाए, तो यहां पर प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए प्रदेश के करीब 56 लाख परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी की राशि का लाभ उन महिलाओं को भी मिलता है, जिन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के लिए आवेदन किया हुआ है। हाल ही में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भी 26 लाख महिलाओं के खाते में घरेलू एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी पैसे ट्रांसफर किए गए थे। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी सबसे पहले और सही पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।