Delhi Winter Holiday News: अगर आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं और सर्दी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए एक शानदार खबर सामने आई है। पिछले काफी समय से विद्यार्थी और उनके अभिभावक लगातार गूगल पर यह सर्च कर रहे हैं कि दिल्ली में सर्दी की छुट्टियां कब से शुरू होगी। आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
विद्यार्थियों के लिए शानदार खबर
अगर आपको इसी प्रकार की खबरों की जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस पेज को फॉलो भी कर सकते हैं। दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही विंटर वेकेशन शुरू हो जाएगा, दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से हाल ही में दिल्ली के सभी सरकारी वह मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की तारीखो को लेकर ऐलान कर दिया गया है, इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी तक जारी रहने वाली है।
दिल्ली में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल
शिक्षा निदेशालय के इस फैसले से विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में अब दिल्ली में 15 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं। इसी दौरान जानकारी देते हुए बताया गया की अकादमिक परफॉर्मेंस बढ़ाने में मदद करने के लिए निदेशालय की तरफ से दिल्ली स्कूल शीतकालीन अवकाश के दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 10 दिनों की एक्स्ट्रा क्लास लगाने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है।
इन विद्यार्थियों की लगेगी एक्स्ट्रा क्लास
- इस दौरान शिक्षकों को विद्यार्थियों को मैथ, इंग्लिश और साइंस की क्लास अवश्य ही देनी होगी, इसे अनिवार्य बताया गया है। निदेशालय ने छात्रों से कहा कि क्लास के दौरान उन्हें स्कूल ड्रेस पहनना जरूरी होगा।
- वही रिमेडियल क्लासेस गेस्ट टीचर या कॉन्ट्रैक्ट टीचर को पढ़ना होगा। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विद्यार्थी पिछले काफी समय से इस अपडेट का इंतजार कर रहे थे, देश के बाकी हिस्सों में सर्दी की छुट्टियों को लेकर पहले ही बड़ा ऐलान किया जा चुका है।
हरियाणा में इस दिन से शुरू सर्दी की छुट्टियां
चाहे पंजाब हो, राजस्थान- मध्य प्रदेश- भोपाल सभी में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो चुका है, वही हरियाणा में अभी भी सर्दी की छुट्टियों का ऐलान होना बाकी है। आमतौर पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा प्रदेश दोनों में ही सर्दी की छुट्टियां 1 तारीख से शुरू होकर 15 तारीख तक जारी रहती है। अब देखना होगा कि हरियाणा सरकार इस पर क्या बड़ा ऐलान करती है।