Central Govt DA Arrear 2025: बीते महीने केंद्र सरकार की तरफ से आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई थी। अब केंद्रीय कर्मचारी के 18 महीने के बकाया DA एरियर पर भी जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है। इसी बीच एक बार फिर से केंद्र सरकार की तरफ से सदन में भत्ते को लेकर जवाब दिया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
केंद्र सरकार की तरफ से कॉविड-19 महामारी के दौरान 18 महीने के भत्ते और महंगाई राहत की बकाया राशि पर रोक लगा दी गई थी, केंद्र के वित्त मंत्रालय ने संसद के दोनों सदनों में इससे जुड़े हुए प्रश्नों के लिखित उत्तर की भी पुष्टि की है। जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकसभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकारी वित्त पर दबाव कम करने के लिए ही महामारी के दौरान DA और DR की तीन किस्त रोक दी गई थी।
कब जारी होगा डीए एरियर
जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 महीने के डीए को जारी करने का केंद्र सरकार का कोई भी इरादा नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि आपको 18 महीने के लिए एरियर के लिए और भी इंतजार करना पड़े। वर्तमान में केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशन को DA और महंगाई राहत यानी की DR की दर सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार 53% ही दी जा रही है। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।
इतने कर्मचारियों को मिला लाभ
हाल ही में आठवें वेतन आयोग को भी मंजूरी मिल चुकी है,जिससे अगले साल लागू किया जा सकता है इस प्रकार की भी उम्मीद जताई जा रही है। जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तो में संशोधन करने के लिए आठवे वेतन आयोग को मंजूरी दी थी। इस कदम से केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशन धारकों को लाभ मिला था।