BPL Ration Card News Today: अगर आप भी बीपीएल राशन कार्ड धारक है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। हरियाणा सरकार की तरफ से अब बीपीएल कार्ड धारकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले काफी समय से विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही है कि कुछ अपात्र लोग भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
एक्शन मोड में हरियाणा सरकार
अब प्रदेश सरकार इस मामले में काफी सख्त हो गई है और अपात्र लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही कार्ड काटने भी शुरू हो जाएंगे। उपभोक्ताओं के फोन पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार की तरफ से सभी बीपीएल कार्ड धारकों के राशन कार्ड नहीं काटे जा रहे हैं।
जल्द कटेगा इन लोगों का राशन कार्ड
केवल उन्हीं लोगों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं या फिर जो योजना के नियम और शर्तों पर खरे नहीं उतर रहे। सरकार की ओर से बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है, इसके जरिए गरीब लोगों को काफी कम कीमतों पर अनाज के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। अगर आपका बिजली बिल सालाना 20000 रूपये या इससे ज्यादा है, तो आपका भी बीपीएल राशन कार्ड कट जाएगा।
अपात्र होते हुए भी ले रहे योजनाओं का लाभ
सीएससी सेंटर वाले भी परिवार की इनकम को कम दिखाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिला रहे है, जो की बिल्कुल गलत है। अब सरकार इस मामले में काफी सख्त हो गई है, अगर किसी भी सदस्य का नाम सूची से हटाया जाता है तो उसके नाम से अलग से फैमिली आईडी बनाना बंद हो जाएगा। जिन लोगों के नाम चार पहिया वाहन है, उन्हें भी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही राशन कार्ड सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जिन भी उम्मीदवारों के नाम चार पहिया वाहन पंजीकृत है उन्हें बीपीएल राशन कार्ड धारकों की सूची से हटा दिया जाएगा।