SIM Card New Rules: अगर आप भी दो सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से नियमों में बदलाव के कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। यह नए नियम केवल 2G सेवाएं या फिर दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए ही रहने वाले हैं।
सिम कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
आमतौर पर देखा जाए तो एक यूजर काफी आसानी से एक सिम से इंटरनेट से लेकर कॉलिंग तक के सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, दूसरे सिम से आमतौर पर वॉइस और SMS सर्विस यूज करते हैं। इस वजह से उन्हें दोनों सिम कार्ड में रिचार्ज करवाना पड़ता है और उनके ज्यादा पैसे भी खर्च होते हैं। ऐसे में अब ट्राई टेलीकॉम कंपनियों को नए निर्देश जारी कर रही है, STV स्पेशल टैरिफ वाउचर को 90 दिन से बढ़कर 365 दिन का किया जा सकता है।
अभी भी 30 करोड लोग कर रहे 2G सेवाओं का इस्तेमाल
जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 रूपये वाला टॉप अप वाउचर रखना जरूरी है, भारत में अभी भी 30 करोड लोग 2G सेवाओं का ही इस्तेमाल कर रहे है। इसी वजह से टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को बंडल डाटा पैकिंग मुहैया करवाती आ रही है जिसका प्रभाव भी ग्राहकों की पॉकेट पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी सिम कार्ड विक्रेताओं को टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
- जिसके लिए उन्हें आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होने वाली है. साथ ही पुलिस सत्यापन इसमें शामिल है।
- टेलिकॉम ऑपरेटर और सिम बेचने वालों के बीच एक लिखित समझौता होना भी आवश्यक होगा, जिससे कि ग्राहकों का पंजीकरण, संचालन क्षेत्र और उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जा सके।