WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

HKRN Selection Process 2025: एचकेआरएन भर्ती प्रक्रिया में हुए बड़े बदलाव, अब इस प्रकार होगा सिलेक्शन

HKRN Selection Process 2025: हरियाणा में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया था, इसके तहत प्रदेश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के विभागों/ निगमन/ बोर्ड आदि में नौकरी दी जाती है। यह नौकरी कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होती है, मौजूदा समय में एक लाख से ज्यादा युवा इस निगम से जुड़े हुए हैं। आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी है।

HKRN भर्तियों में हुआ बड़ा बदलाव

  • हरियाणा सरकार की तरफ से पुराने तरक्की से एजेंसियों के माध्यम से अस्थाई कर्मचारियो कर्मचारियों पर रखने पर अब रोक लगा दी गई है। अब HKRN निगम की तरफ से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ही सेलेक्ट किया जाता है, राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए एक नई पॉलिसी भी तैयार की गई है।
  • जानकारी देते हुए बताया गया कि Deployment of Contractual Person Policy 2022 के तहत की गई नियुक्तियों आउटसोर्सिंग नहीं मानी जाएगी, बल्कि इन्हें कांट्रेक्चुअल Deployment माना जाएगा।

अब 80 नंबरों पर होगा सिलेक्शन

  1. HKRN अपडेटेड सिलेक्शन प्रोसेस के तहत अब उम्मीदवारों का सिलेक्शन 80 नंबरों के आधार पर होना है। HKRN के तहत 103 श्रेणियां में भर्तियां निकाली गई थी, योग्य उम्मीदवारों से इसके लिए समय रहते आवेदन करने के लिए भी कहा गया था।
  2. अब उम्मीदवारों का सिलेक्शन 100 नंबर की बजाय 80 नंबरों पर होने वाला है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंको पर रोक लगा दी गई थी।

Age के हिसाब से भी मिलेंगे एक्स्ट्रा नंबर

80 अंकों के में से 40 अंक इनकम के हिसाब से डिसाइड किए जाएंगे। उम्र के अनुसार भी विद्यार्थियों को अंक मिलने वाले हैं अगर किसी उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल है, तो उसे जीरो नंबर मिलेंगे। 24 से 36 साल है, तो उसे 10 नंबर मिलेंगे। 36 से 60 साल है, तो उसे पांच नंबर एक्स्ट्रा मिलने वाले हैं। वही होम डिस्ट्रिक्ट जॉब प्राथमिकता के लिए भी 10 नंबर मिलने वाले हैं। कौशल योग्यता के लिए भी पांच नंबर मिलने वाले हैं।

CET पास के मिलेंगे 10 नंबर

वहीं अगर आपके पास कोई भी डिग्री या डिप्लोमा है, तो आपके 5 नंबर मिलेंगे। अगर जिस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं आपके पास उससे ज्यादा क्वालिफिकेशन है, तो आपको पांच नंबर एक्स्ट्रा मिलने वाले हैं। ग्रुप सी और ग्रुप डी सरकारी भर्तियों के लिए CET अनिवार्य है और इसके पास करने के लिए के HKRN की भर्ती में 10 नंबर मिलने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment