Winter School Holiday List: विद्यार्थी पिछले काफी समय से सर्दी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब लगभग सभी राज्य सरकारों की तरफ से उनके इस इंतजार को खत्म कर दिया गया है और सर्दी की छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन राज्यों में सर्दी की छुट्टियों को लेकर बड़ा ऐलान किया जा चुका है।
खुशी से झूम उठे विद्यार्थी
- दिसंबर के महीने में देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ती है, इस वजह से शीत लहर और कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिलता है। इन दिनों ठंड बढ़ रही है, ऐसे प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों के सुबह के समय में भी बदलाव कर दिया गया है।
- मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़- पंजाब- जम्मू कश्मीर में पहले से ही सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है, अब बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया गया है।
31 से शुरू सर्दी की छुट्टियां
इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलने वाली है यानी कि कभी क्लासेस ऑनलाइन लगेगी तो कभी ऑफलाइन। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर से शुरू हो रही है जो 4 जनवरी तक जारी रहने वाली है। इसके बाद 5 जनवरी को संडे की वजह से अवकाश रहेगा, ऐसे में 6 जनवरी से ही नियमित रूप से स्कूल लगने वाले हैं।
जम्मू में हुआ छुट्टियों का ऐलान
जम्मू की बात की जाए तो यहां पर पांचवी कक्षा तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहने वाला है।
दिल्ली में कब से शुरू छुट्टियां
वहीं, पंजाब में 24 तारीख से लेकर 31 तारीख तक सर्दी की छुट्टियां रहने वाली है। अभी भी हरियाणा- दिल्ली- चंडीगढ़ में सर्दी की छुट्टियों को लेकर बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताह के अंदर इन राज्यों में भी सर्दी की छुट्टियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया जाएगा और विद्यार्थियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।पिछले काफी समय से विद्यार्थी गूगल पर लगातार सर्च कर रहे है कि सर्दी की छुट्टियां कब से शुरू हो रही है।