DA Hike News: अगर आप भी सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है।जैसा कि आपको पता है कि कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया था। इसी दिशा में अब राज्य सरकार की तरफ से भी कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। आज की इस खबर में हम आपको गुजरात सरकार की तरफ से किए गए बड़े ऐलान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
गुजरात सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
गुजरात सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया गया है, जिसको सुनकर कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। नए साल से पहले ही राज्य सरकार की तरफ से ग्रेच्युटी की लिमिट बढ़ाने के बाद अब महंगाई भत्ते का भी तोहफा कर्मचारियों को दे दिया गया है। सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 9 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सीधा-सीधा मिलने वाला है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फैसले से दिसंबर से राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और पेशंन में भी बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है।
1 जुलाई से लागू होगी बढ़ी हुई दरे
राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारी पेंशनरों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब उन्हें 50% की बजाय 53% महंगाई भत्ते का लाभ मिलने वाला है। नई दरे 1 जुलाई 2024 से लागू कर दी गई है यानी कि अब कर्मचारियों को जुलाई से लेकर नवंबर तक का एरियर भी मिलने वाला है। अगर आप भी गुजरात में गवर्नमेंट जॉब कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको इसका लाभ मिलने वाला है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
गुजरात सरकार की तरफ से लिए गए इस बड़े फैसले का लाभ 4.71 लाख कर्मचारी और 4.73 लाख पेंशनभोगियों को मिलने वाला है। सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में टीचर और गैर-शिक्षक कर्मचारी और सहायक प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों को भी इस फैसले का लाभ मिलने वाला है। गुजरात सरकार के इस फैसले का लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा, जिससे वह काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक पोस्ट किया गया था, जिसमें इस बारे में जानकारी दी।