Jio Hotstar Launched: भारतीय बाजारों में एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लांच होने को एकदम तैयार है, बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्री और वाल्ट डिज्नी की ज्वाइंट वेंचर कंपनी JioHotstar स्टार की तरफ से कल जियो सिनेमा और disney+ हॉटस्टार को मर्ज करके अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया गया है, हम जियो हॉटस्टार के बारे में बातचीत कर रहे हैं।
जियो ने लॉन्च किया नया प्लेटफार्म
इस प्लेटफार्म पर जियो सिनेमा और disney+ हॉटस्टार पर मिलने वाले सभी शोस, फिल्म और सीरीज आपको एक ही जगह मिलने वाली है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जैसा की आपको पता है कि जियो हॉटस्टार के पास करीब 3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट कंटेंट होगा, जिसमें न केवल शोस -मूवीज- लाइव स्पोर्ट्स आदि शामिल है। कंपनी के इस फैसले का फायदा 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को होने वाला है।
एक समय में चलेंगे 2 डिवाइस
जियो हॉटस्टार की तरफ से सुपर प्लान पर एक समय में दो डिवाइस आप काफी आसानी से चला सकेंगे। इस प्लान से रिचार्ज करवाकर आप ना केवल मोबाइल फोन में बल्कि लैपटॉप टीवी जैसे किसी भी डिवाइस पर जियो हॉटस्टार का कंटेंट आसानी से देख पाएंगे। इसके लिए आपको 299 रुपए का प्लान 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए खरीदना होगा, वहीं अगर आप चाहते हैं कि आप साल भर के सब्सक्रिप्शन के लिए प्लान खरीदे तो आपको 899 रूपये खर्च करने होंगे।
मात्र 149 रूपये में देखे ओटीटी कंटेंट
अगर आप जियो हॉटस्टार के सबसे सस्ते प्लान की तलाश में है तो आप 149 रुपए वाले प्लेन से रिचार्ज करवा सकते हैं। इस प्लान में आप 3 महीने तक जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अगर आप इस प्लान से साल भर के लिए रिचार्ज करवाना चाहते हैं, तो आपको 499 रूपये ईयरली खर्च करने होंगे। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह प्लान एक समय पर एक ही मोबाइल डिवाइस में चलने वाला है। इस प्लान में आपको ऐड भी दिखाई देने वाले हैं। इसके विपरीत, सुपर प्लान की कीमत की बात की जाए, तो वह 3 महीने के लिए 299 रुपए प्रीमियम प्लान की कीमत 499 रूपये है।