WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Haryana New Highway Update: इस नए हाईवे पर फराटा भरेंगे वाहन, आसान होगा सोनीपत से जींद का सफर

Haryana New Highway Update: हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, बता दे कि जल्द ही NH- 352 A पर वाहन फराटा भरते हुए दिखाई देंगे। जानकारी देते हुए बताया गया कि यह नया हाईवे GT रोड से होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाएगा। नए हाईवे का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा, इसके निर्माण पर तकरीबन 1380 करोड रुपए की लागत आने वाली है।

अब आसान होगा सोनीपत से जींद का सफर

हाईवे के पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, वही सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने तक कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद अप्रैल में वाहन चालको का इस हाइवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर सवा घंटे में पूरा हो जाएगा। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद ही दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रख दिया जाता है।

जल्द शुरू होगा नया हाईवे

अब सोनीपत- जींद रेल लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है। इसके बाद ही पुल का काम शुरू किया जाएगा, इसके बाद पहले की तुलना में वाहनों की आवाजाही काफी आसान हो जाएगी।NH- 352A को गांव ईसापुर खेड़ी के पास दिल्ली कटरा एक्सप्रेस में से कनेक्ट किया जाएगा। जैसे ही नया हाईवे चालू हो जाएगा, उसके बाद जींद से दिल्ली जाने का सबसे छोटा रास्ता यही बन जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


exit